Amol Patil
Founder & Trainer
Vaishali Patil
Manager & Trainer
मैं अमोल पाटिल, संस्थापक एवं संचालक - XPERT COMPUTER EDUCATION। मुझे इस क्षेत्र में 20 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। मैंने अंग्रेज़ी विषय में स्नातक (B.A. English) किया है और समय के साथ-साथ लगातार अपने आप को अपडेट किया है। मुझे Skill India (भारत सरकार) के Training of Trainer (ToT) प्रोग्राम के अंतर्गत Domestic Data Entry Operator, Accounts Assistant और Digital Marketing Manager विषयों में सर्टिफिकेट प्राप्त है।
मेरी पत्नी, वैषाली पाटिल, इस संस्था की सह-संचालक हैं। उन्हें 9 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने अंग्रेज़ी विषय में स्नातक (B.A. Eng) किया है और इसके साथ ही MSW (Master in Social Work) में भी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्हें भी Skill India से Domestic Data Entry Operator में ToT सर्टिफिकेट प्राप्त है।
हम दोनों मिलकर इस संस्थान को चलाते हैं और विद्यार्थियों को एक बेहतर भविष्य की ओर मार्गदर्शन देते हैं। हम ने इस संस्था को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया है जहाँ छात्रों को सिर्फ थ्योरी नहीं, बल्कि रियल लाइफ प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाए जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र सीखने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बने।
हमारा संस्थान Tally Education, Bengaluru का अधिकृत एजुकेशन पार्टनर है। मैंने स्वयं Tally Education के "Train the Trainer" प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर Tally Certified Trainer का सर्टिफिकेट हासिल किया है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को एक अधिकृत प्रशिक्षक से मार्गदर्शन पाने का विशेष लाभ मिलता है। यहाँ छात्रों को Tally जैसे महत्वपूर्ण अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में प्रामाणिक और मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग दी जाती है।
हम All India Computer Saksharta Mission में पंजीकृत हैं, जिसके अंतर्गत हम छात्रों को सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (Government Recognized Certificates) प्रदान करते हैं। यह प्रमाण पत्र छात्र के भविष्य के करियर और सरकारी नौकरी/प्राइवेट सेक्टर में मान्य होते हैं। इस प्रमाण पत्र से हमारे छात्रों को पूरे भारत में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विशेष पहचान मिलती है।
हम Tripta Innovations Pvt. Ltd. के भी एजुकेशन पार्टनर हैं, जो Surat की Textile Industry में No. 1 Accounting Software Company मानी जाती है। हमारे संस्थान में छात्रों को Tripta के Relly और Radix सॉफ्टवेयर की प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे सीधे Textile कंपनियों में Job Ready बनते हैं। हमने अब तक कई छात्रों को Tripta Software के माध्यम से कंपनियों में प्लेसमेंट दिलवाया है।
हमारा मानना है कि शिक्षा केवल जानकारी देना नहीं है, शिक्षा का उद्देश्य आत्मविश्वास जगाना और करियर की दिशा दिखाना है। यही कारण है कि हम अपने संस्थान में कार्यरत स्टाफ को भी समय-समय पर नई तकनीकों और इंडस्ट्री अपडेट्स से प्रशिक्षित करते रहते हैं, ताकि हमारी टीम हर छात्र को नवीनतम और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन दे सके।
हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल थ्योरी नहीं, बल्कि हाथों-हाथ प्रैक्टिकल स्किल्स देना है, ताकि वे जॉब के लिए पूरी तरह तैयार रहें। हमारे कोर्सेज़ जैसे कि JOC (Job Oriented Course), DCA (Diploma in Computer Accounts), DGD (Diploma in Graphics Design) आदि पूरी तरह से रियल-लाइफ जरूरतों के आधार पर तैयार किए गए हैं। हम दोनों इस संस्थान में खुद क्लासेस लेते हैं, हर छात्र को पर्सनल अटेंशन देते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ करियर की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
XPERT COMPUTER EDUCATION में हम सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि हर छात्र को
"सीखना - आत्मनिर्भर बनना - सफल करियर बनाना" यह सफर तय करने में साथ देते हैं।
अमोल पाटिल व वैषाली पाटिल
संस्थापक व संचालक
XPERT COMPUTER EDUCATION